लालू की बेटी को लेकर पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने किया नया खुलासा, …जानें क्या कहा?

लखनऊ / पटना : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव की शादी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी से होती. यह खुलासा किया है राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने. उत्तर प्रदेश के आगरा में ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2018 10:42 AM

लखनऊ / पटना : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव की शादी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी से होती. यह खुलासा किया है राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने. उत्तर प्रदेश के आगरा में ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव पर हमला बोलने के दौरान उक्त बातें कहीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के आगरा में ‘मिशन मोदी अगेन पीएम’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर वे ना होते तो अखिलेश यादव ना तो पढ़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा पाते और ना ही उनकी शादी डिंपल यादव से हो पाती. अखिलेश यादव की शादी डिंपल के बजाय लालू प्रसाद यादव की बेटी से होती. हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि लालू प्रसाद की किस बेटी के संबंध में उन्होंने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि अखिलेश को उनका एहसानमंद होना चाहिए. क्योंकि अगर वे नहीं होते, तो उन्हें डिंपल से ना तो प्रेम होता और ना ही मनपसंद शादी होती. उनके घर डिंपल नहीं, लालू यादव की बेटी दुल्हन बनकर आती. आगे उन्होंने कहा कि अगर मैं नहीं चाहता तो अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नहीं बन सकते थे. साथ ही कहा कि अगर मैं नहीं चाहता तो अखिलेश अभी तक कुंवारे ही होते.

इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफदारी करते हुए कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव कहते हैं कि उन्हें ‘मोदी’ ने फंसाया है. जबकि, सच्चाई तो यह है कि उन्हें एचडी देवगौड़ा ने फंसाया है. हैरत है कि लालू के लिए आज देवगौड़ा सही हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version