पटना : जमानत पर छूटे लोग पीएम और सीएम पर किस मुंह से सवाल उठा रहे : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि परिवारवादी-भ्रष्टाचारी कांग्रेस और राजद में काफी समानताएं हैं. राबड़ी सरकार में सभी विधायकों को मंत्री बनवा कर कांग्रेस ने बिहार को लुटने और जनता को विकास से दूर रखने में जमकर एक-दूसरे का साथ दिया. दोनों दलों के नेताओं की दूसरी पीढ़ी भ्रष्टाचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:43 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि परिवारवादी-भ्रष्टाचारी कांग्रेस और राजद में काफी समानताएं हैं. राबड़ी सरकार में सभी विधायकों को मंत्री बनवा कर कांग्रेस ने बिहार को लुटने और जनता को विकास से दूर रखने में जमकर एक-दूसरे का साथ दिया. दोनों दलों के नेताओं की दूसरी पीढ़ी भ्रष्टाचार के मामले में अभियुक्त हैं.
जमानत पर छूटे ये लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर किस मुंह से सवाल उठा रहे हैं. मोदी ने कहा कि राजग सरकार ने रक्षा सौदे में दलाली बंद की और यूपीए सरकार के समय 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाॅप्टर सौदे में 225 करोड़ की दलाली लेने के आरोपित क्रिश्चियन मिशेल को पकड़ कर दुबई से भारत लाने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version