पटना : 10 दिनों में सभी फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आदेश

पटना : शिक्षा विभाग ने फर्जी या गलत तरीके से बहाल हुए शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. इसके तहत विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों और संबंधित नियोजन इकाईयों को सख्त आदेश जारी किया है कि वे आगामी 10 दिनों में सभी फर्जी शिक्षकों को हटाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:45 AM
पटना : शिक्षा विभाग ने फर्जी या गलत तरीके से बहाल हुए शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. इसके तहत विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सभी जिलों और संबंधित नियोजन इकाईयों को सख्त आदेश जारी किया है कि वे आगामी 10 दिनों में सभी फर्जी शिक्षकों को हटाने की कार्रवाई करें.
सभी नियोजन इकाईयों को कहा गया है कि वे ऐसे सभी फर्जी शिक्षकों को हटाने से संबंधित कार्रवाई हर हाल में करें. अगर ऐसे शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करने से संबंधित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो संबंधित नियोजन इकाईयों पर एफआईआर की जायेगी.
साथ ही उस नियोजन इकाईयों के जितने भी पदधारक या पदाधिकारी होंगे, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. अगर ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने में शिक्षा विभाग के किसी पदाधिकारी के स्तर पर भी लापरवाही बरतने का मामला सामने आता है, तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों के खिलाफ निगरानी की जांच चल रही है. इसमें अब तक 829 शिक्षक फर्जी पाये गये हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गयी है. जिन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज करने की सूचना निगरानी ने शिक्षा विभाग को दी है, उनका वेतन भुगतान भी बंद कर दिया गया है. बावजूद इसके इसमें अधिकतर शिक्षक अब तक अपने पद पर बने हुए हैं और वे स्कूल जाकर हाजिरी बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version