राज्य सरकार शुरू करेगी सभी योजनाओं की समुचित जानकारी देने वाली वेबसाइट
पटना : राज्य सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को नहीं हो पाती है और न ही अधिकतर लोगों को यह पता होता है कि कौन सी योजनाएं, उनके लिए सबसे उपयुक्त या फायदेमंद है. इस समस्या को देखते हुए आम लोगों के लिए राज्य सरकार जल्द ही एक विशेष वेबसाइट या पोर्टल शुरू करने जा रही है. इसका नाम ‘सहज तकनीक योजना’ रखा गया है.
इसका शुभारंभ दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है. वेबसाइट बनकर पूरी तरह से तैयार है और इस पर टेस्टिंग का काम अंतिम चरण में है. इसके लांच होने के बाद यह आम लोगों के लिए पूरी तरह से काम करने लगेगा.
इस वेबसाइट में वर्तमान में राज्य सरकार के स्तर पर चलने वाली करीब 79 योजनाओं की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ इसका लाभ लेने के तरीके और इसमें आवेदन करने की पूरी विस्तृत प्रक्रिया का वर्णन रहेगा. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी, ताकि किसी राज्य से लोग इसे आसानी से देखकर जानकारी प्राप्त कर सकें.
आने वाले दिनों में इस वेबसाइट में केंद्र प्रायोजित योजनाएंया केंद्र के स्तर पर चलने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी समाहित की जायेगी. बिहार में जो भी केंद्रीय योजनाएं चलती हैं, उनकी तमाम जानकारियों को भी इस वेबसाइट में शामिल किया जायेगा. बिहार सरकार की अपनी तरह की यह पहली वेबसाइट होगी.
इस तरह से काम करेगी यह वेबसाइट
इस पर पहले व्यक्ति को अपने बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करनी पड़ेगी. मतलब नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, पेशा से लेकर अन्य सभी जानकारी. इस जानकारी के अपलोड करने के बाद यह वेबसाइट बता देगी कि संबंधित व्यक्ति के लिए कौन-कौन सी योजनाएं उपयुक्त हैं, जिसका लाभ वे उठा सकते हैं.
इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह बतायेगी कि कौन-सा व्यक्ति किस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है. इसमें एक या इससे अधिक योजनाएं भी हो सकती हैं. इसके बाद व्यक्ति एक या अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए इसी वेबसाइट पर सीधे आवेदन कर सकता है. सभी विभाग की तमाम योजनाओं के लिए इसके माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा.
छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा
इस वेबसाइट से छात्रों को खासकर छात्रवृत्ति, शिक्षा ऋण समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले को सबसे ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा महिलाओं को भी उनके लिए चलने वाली तमाम योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी. विभिन्न तरह की पेंशन, कृषि अनुदान, उद्योग ऋण से जुड़ी ऐसी अन्य सभी योजनाओं की जानकारी के अलावा इनका आसानी से लाभ लेने के लिए यह वेबसाइट काफी उपयोगी साबित होगी.
लोगों के लिए होगी उपयोगी
इस वेबसाइट के दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. यह आम नागरिकों के सशक्तीकरण के लिए बेहद ही उपयोगी साधन साबित होगा. इसमें सभी योजनाओं की जानकारी के साथ ही उनका लाभ लेने की तमाम प्रक्रिया भी रहेगी. इसका हर व्यक्ति आसानी से लाभ ले सकेंगे.
राहुल सिंह, सचिव, वित्त विभाग