पटना : उचित दर पर बालू उपलब्ध कराने का अधिकारियों को दिया गया निर्देश
पटना : आम उपभोक्ताओं को उचित दर पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मुख्य सचिव ने खान एवं भूतत्व विभाग के पदाधिकारियों को मंगलवार को निर्देश दिया है. वहीं विभाग के प्रधान सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी खनन पदाधिकारियों को इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं. सूत्रों का कहना है […]
पटना : आम उपभोक्ताओं को उचित दर पर बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मुख्य सचिव ने खान एवं भूतत्व विभाग के पदाधिकारियों को मंगलवार को निर्देश दिया है. वहीं विभाग के प्रधान सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी खनन पदाधिकारियों को इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये हैं.
सूत्रों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बालू की कमी और महंगी दर पर इसके बिकने की लगातार शिकायत विभाग को मिल रही थी. इसे लेकर प्रधान सचिव अंशुली आर्या की अध्यक्षता में सभी जिले के खनन पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को हुई. उन्होंने इस मुद्दे के साथ ही कई अन्य विषयों पर भी अधिकारियों को निर्देश दिया. बता दें कि विभाग द्वारा तय दर के अनुसार बालू घाटों पर 100 सीएफटी बालू की कीमत 1050 रुपये है