पटना : पीयू छात्र संघ चुनाव : कल से मिलेंगे नॉमिनेशन फॉर्म

पटना : पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (पुसू) चुनाव को लेकर विवि कैंपस में 22 नवंबर से नॉमिनेशन फॉर्म मिलने लगेगा. फॉर्म 24 नवंबर से जमा होंगे. दो दिन छात्रों को फॉर्म केस साथ दिये निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरने और कागजात दुरुस्त करने का समय मिलेगा. नियम कानून वही हैं जो पिछले चुनाव में थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 8:54 AM
पटना : पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (पुसू) चुनाव को लेकर विवि कैंपस में 22 नवंबर से नॉमिनेशन फॉर्म मिलने लगेगा. फॉर्म 24 नवंबर से जमा होंगे. दो दिन छात्रों को फॉर्म केस साथ दिये निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरने और कागजात दुरुस्त करने का समय मिलेगा.
नियम कानून वही हैं जो पिछले चुनाव में थे उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेगुलेशन राजभवन से स्वीकृत है. रेगुलेशन लिंगदोह कमेटी के सिफारिशों के अनुसार ही हैं और उसी के अनुसार चुनाव होंगे. नॉमिनेशन फॉर्म की कीमत दस रुपये है. फॉर्म के साथ कोड ऑफ कंडक्ट व रूल व रेगुलेशन की एक कॉपी भी दी जायेगी.
24 से 26 नवंबर तक विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में सुबह 10 से तीन बजे तक फॉर्म जमा करा सकते हैं. 27 को स्क्रूटनी होगी. 28 को 3.30 तक छात्रों की सूची को जारी कर दिया जायेगा. 29 तक जो नाम वापस लेना चाहते हैं वे दोपहर साढ़े तीन बजे तक ले सकते हैं. इसी दिन शाम 6 बजे फाइनल सूची जारी होगी. पर्चा भरते ही छात्र प्रचार में जुट जायेंगे.
कुछ तो अभी से ही जुट गये हैं, लेकिन ऑफिसियली उन्हें इसी दिन से चुनाव के 24 घंटे पहले तक प्रचार का मौका मिलेगा. 5 दिसंबर को चुनाव होंगे. इसी दिन शाम चार बजे से सायंस कॉलेज में काउंटिंग होगी. देर रात परिणाम घोषित कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version