पटना : तीन दिवसीय दौरे पर आज पटना पहुंचेंगे शक्ति सिंह गोहिल
पटना : कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तीन दिनों के दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. वे अपराह्न साढ़े तीन बजे पटना से कहलगांव के लिए प्रस्थान करेंगे. 23 नवंबर को पूर्वाह्न दस बजे कहलगांव में भागलपुर प्रमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी, सलाहकार समिति और […]
पटना : कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तीन दिनों के दौरे पर गुरुवार को पटना पहुंचेंगे. वे अपराह्न साढ़े तीन बजे पटना से कहलगांव के लिए प्रस्थान करेंगे. 23 नवंबर को पूर्वाह्न दस बजे कहलगांव में भागलपुर प्रमंडलीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी, सलाहकार समिति और कांग्रेस विधायकों की संयुक्त बैठक में शामिल होंगे. 24 नवंबर को पूर्वाह्न वे विक्रमशिला के दर्शनीय स्थानों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे.