पटना : ‘लालू 30 साल से संघ व भाजपा के खिलाफ कर रहे हैं दुष्प्रचार’ : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद 30 साल से संघ व भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. वे अल्पसंख्यकों को डरा कर वोट लेते रहे हैं. संपत्ति का लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाले से लेकर होटल घोटाला तक कर डाला. प्रतिशोध लेने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद 30 साल से संघ व भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. वे अल्पसंख्यकों को डरा कर वोट लेते रहे हैं. संपत्ति का लालच इतना कूट-कूट कर भरा है कि चारा घोटाले से लेकर होटल घोटाला तक कर डाला. प्रतिशोध लेने के लिए उनके राज में सैंकड़ों लोग मारे गये और ब्लैकमेलिंग के बल पर बिहार में अपहरण उद्योग पनपा. वे किस सिद्धांत की बात कर रहे हैं.
जेपी, लोहिया के सिद्धांतों को छोड़ कर स्वार्थों से समझौता करते समय तो वे फांसी पर नहीं चढ़े. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल से लेकर लाखों करोड़ के कोल ब्लाॅक घोटाला तक में मनमोहन सिंह को कहीं काला नजर नहीं आया. लेकिन एनडीए सरकार में एक साल के भीतर शीर्ष स्तर की 74 बैठकों में लिए गए फैसलों के आधार पर वायुसेना के हित में हुए राफेल विमान सौदे में उन्हें केवल काला नजर आ रहा है.