Loading election data...

लालू यादव की तबीयत में हुआ सुधार, कहा- सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता, चाहे फांसी हो जाये

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए विपक्षियों पर हमला भी शुरू कर दिया है. ट्वीट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा है कि क्योंकि मैं इनके दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 6:10 AM
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए विपक्षियों पर हमला भी शुरू कर दिया है.
ट्वीट में उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा है कि क्योंकि मैं इनके दुष्प्रचार, लालच, प्रतिशोध, प्रताड़ना और किसी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरता. सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता चाहे क्यों न फांसी हो जाये.
यहां चर्चा कर दें कि दिसंबर 2017 को लालू ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रिय मित्रों, मैं जेल में हूं. इसलिए उनके ट्वीटर एकाउंट को उनके परिवार वालों की सहमति से उनका कार्यालय ऑपरेट करता है. मैं मिलने आने वालों लोगों से बात करके स्थिति का आकलन लगाता रहता हूं. संविधान को बचाने और अधिकार के संरक्षण के लिए मेरी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी.
इस ट्वीट को लालू ने अपने ट्विटर वॉल पर पिन करके रखा है.

Next Article

Exit mobile version