पटना : राष्ट्रवादी जन कांग्रेस का जदयू में विलय, पुराने घर लौटे शंभूनाथ सिन्हा

पटना : राष्ट्रवादी जन कांग्रेस का बुधवार को जदयू में विलय हो गया. मीडिया की मौजूदगी में राष्ट्रवादी जन कांग्रेस के अध्यक्ष शंभूनाथ सिन्हा ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्षों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पटना पहुुंचे समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी कृष्ण राव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 6:21 AM
पटना : राष्ट्रवादी जन कांग्रेस का बुधवार को जदयू में विलय हो गया. मीडिया की मौजूदगी में राष्ट्रवादी जन कांग्रेस के अध्यक्ष शंभूनाथ सिन्हा ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिलाध्यक्षों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर पटना पहुुंचे समता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी कृष्ण राव का जदयू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने स्वागत किया.
राव ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की. जदयू प्रदेश कार्यालय के इस घटनाक्रम को जदूय की बड़ी जीत और दूर तक असर करने वाला बताया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने विलय की घोषणा करते हुए नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करायी. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने शंभूनाथ सिन्हा से सदस्यता शुल्क लेकर पर्ची काटी. वशिष्ठ नारायण सिंह ने शंभूनाथ के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जदयू में अनुशासन का विशेष महत्व है. यहां रचनात्मक कार्य भी करने होंगे. लोकसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए
संगठन हर उस व्यक्ति को अपना झंडा थामने की रणनीति पर काम कर रही है, जो नीतीश कुमार के विचारों से सहमत हैं. उनके नेतृत्व में सामाजिक और सात निश्चय के लिए काम करना चाहते हैं.
इससे कुछ दिन पहले रालोसपा के विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान भी जदयू में शामिल होने की इच्छा के साथ नीतीश कुमार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से मिले थे. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य संजय गांधी, प्रदेश महासचिव नवीन कुमार, नवीन आर्य, सागरिका चौधरी आदि मौजूद रहीं.
बिना शर्त हुआ है विलय : शंभूनाथ
नीतीश कुमार के प्रति मेरी सदैव निष्ठा रही है. राष्ट्रवादी जन कांग्रेस का बिना जदयू में बिना शर्त विलय हुआ है. मुझे क्या सम्मान और जिम्मेदारी मिलेगी, यह सब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को तय करना है.
मजबूत हुआ जदयू : वशिष्ठ
राष्ट्रवादी जन कांग्रेस के विलय को लेकर जदयू के प्रदेश
अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि शंभूनाथ सिन्हा के आने से पार्टी मजबूत हुई है. वह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. शंभूनाथ पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ साबित होंगे.
राजनीतिक कैरियर
शंभूनाथ सिन्हा ने अपना राजनीतिक कैरियर कांग्रेस के साथ शुरू किया था. राजीव गांधी के समय टेक्नीकल सेल के नेशनल कन्वेनर रहे. इंदिरा युवा कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बाद में प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सह प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभायी. समता पार्टी के फाउंडर मेंबर और जनरल सेक्रेटरी रहे. जदयू बनी तो प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता बने. 2014 में जदयू छोड़कर और राष्ट्रवादी जन कांग्रेस पार्टी का गठन किया था.
– जिला पर्षद के सदस्यों से मिले प्रशांत किशोर: जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने बुधवार को सात सर्कुलर रोड में प्रदेश भर के जिला पर्षद के सदस्यों से मुलाकात की. जिला पर्षद के सदस्यों ने प्रशांत किशोर को बताया कि क्षेत्र में उनके सामने क्या-क्या दिक्कतें आ रही हैं.
सभी ने एक स्वर से मांग की उनकी जाे समस्याएं हैं उनका निस्तारण किया जाये. प्रशांत किशोर ने सभी को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी चिंताओं पर विचार करेंगे. उनके निस्तारण का रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे. जदयू की नीतियों के प्रचार-प्रसार और सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी पर्षद के सदस्यों को प्रेरित किया.
– आज जदयू का अल्पसंख्यक सम्मेलन: जदयू ने गुरुवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) सह नेता संसदीय दल आरसीपी सिंह उपस्थित होंगे. जदयू ने प्रदेश के सभी जिलों में सम्मेलनों का आयोजन कराया है.

Next Article

Exit mobile version