17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : आपसी सौहार्द बना रहे और भाईचारा हो मजबूत : सीएम

मूए मुबारक की जियारत के साथ खानकाह मुजीबिया में उर्स संपन्न फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के अवसर पर खानकाह मुजीबिया में तीन दिवसीय उर्स मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत के साथ संपन्न हो गया. बुधवार की सुबह से ही मूए मुबारक की जियारत के लिए भीड़ […]

मूए मुबारक की जियारत के साथ खानकाह मुजीबिया में उर्स संपन्न
फुलवारीशरीफ : इस्लाम के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के अवसर पर खानकाह मुजीबिया में तीन दिवसीय उर्स मूए मुबारक (पवित्र बाल) की जियारत के साथ संपन्न हो गया. बुधवार की सुबह से ही मूए मुबारक की जियारत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. बीस हजार से अधिक जायरीनों मूए मुबारक की जियारत की.
खानकाह मुजीबिया के जनानेखाने में हजारों महिलाओं ने मूए मुबारक की जियारत की. जोहर नमाज के बाद मर्दों ने मूए मुबारक की जियारत की. उधर, खानकाह- ए- फरीदिया में भी इक्कावन गगरा निकाला गया और मोहम्मद साहब की जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प दोहराया गया.
बुधवार की शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह मुजीबिया के संस्थापक पीर मुजीबउल्लाह कादरी के मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन-चैन के लिए दुआ मांगी. मुख्यमंत्री के खानकाह पहुंचते ही खानकाह- ए- मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी और नगर सभापति मो आफताब आलम ने टोपी और गमछा देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयातुल्लाह कादरी से उनके हुजरे में जाकर भेंट कर आशीर्वाद मांगा.
चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद मिलादुनबी के मुबारक मौके पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में आपसी भाईचारा, अमन व शांति का पैगाम खानखाह मुजीबिया से मिलता रहा है.
उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बना रहे और भाईचारा मजबूत हो. राज्य और देश तरक्की करता रहे.मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्याम रजक व सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह भी थे. सीएम के खानकाह आगमन को लेकर जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी मनु महाराज समेत पूरा प्रशासनिक अमला सुरक्षा मुस्तैद था.
वहीं, पाटलिपुत्र के सांसद एवं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव और राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने भी मजारशरीफ पर चादरपोशी की. नेताओं ने चादरपोशी कर मुल्क व राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें