दुल्हिनबाजार : अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, लगाया जाम
लाला भदसारा मोड़ के पास सुबह टहलने के दाैरान हुआ हादसा दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के लाला भदसारा मोड़ के पास बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले वृद्ध को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. मौके पर […]
लाला भदसारा मोड़ के पास सुबह टहलने के दाैरान हुआ हादसा
दुल्हिनबाजार : थाना क्षेत्र के लाला भदसारा मोड़ के पास बुधवार की सुबह टहलने के लिए निकले वृद्ध को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार लाला भदसारा निवासी 65 वर्षीय सुरेंद्र महतो सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे अभी वह लाला भदसारा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया. हादसे में उनकी मौत हो गयी. वहीं, भागने के क्रम में ट्रक गड्ढे में फंस गया. तब तक मौके पर ग्रामीण पहुंच चुके थे.
लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया. साथ ही घटना की सूचना मिलते ही दुल्हिनबाजार पुलिस मौके पर पहुंच ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सुबह सात से आठ बजे तक एक घंटे पालीगंज-बिक्रम रोड को रकसिया मोड़ के पास मुआवजा के लिए जाम कर दिया. बीडीओ ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये मुआवजा देकर व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.