पटना : प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त पीटी का एडमिट कार्ड आज होगा जारी
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से आठ, नौ व 10 दिसंबर को प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए 22 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है. आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दिन […]
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से आठ, नौ व 10 दिसंबर को प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया है.
इस परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए 22 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है. आयोग की ओर से बताया गया है कि इस दिन से एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. एडमिट कार्ड पीडीएफ फार्मेट में रहेगा. इसे डाउनलोड करने के लिए आयोग की से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. साथ अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रविष्टियों को ठीक से जांच लेने की सलाह दी गयी है.
यदि एडमिट कार्ड में लगा अभ्यर्थी का फोटो या हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हो, तो छह आयोग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क जमा किये जाने का साक्ष्य, फोटो युक्त पहचान पत्र व रजिस्ट्रेशन नंबर प्रस्तुत करना होगा.