पटना : केपीएस केसरी फिर बने बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष

बीआईए के प्लेटिनम जुबली वर्ष के कारण चुनाव के लिए तीन माह का लिया गया विस्तार पटना : केपीएस केसरी आठवीं बार बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. इनके अलावा तीन उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए. इन सभी पदाधिकारियों का चुनाव सत्र 2018- 2019 के लिए सर्वसम्मति से हुआ. मिली जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2018 9:16 AM
बीआईए के प्लेटिनम जुबली वर्ष के कारण चुनाव के लिए तीन माह का लिया गया विस्तार
पटना : केपीएस केसरी आठवीं बार बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. इनके अलावा तीन उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए. इन सभी पदाधिकारियों का चुनाव सत्र 2018- 2019 के लिए सर्वसम्मति से हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार इन पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली बीआईए के 74वें वार्षिक आमसभा में किया जायेगा. जानकारी के अनुसार सत्र 2018-19 के लिए सभी पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुए. हर पद के लिए एक-एक उम्मीवार का नामांकन अाया. इस उपाध्यक्ष संजय भरतिया व शिव कुमार मस्करा और महासचिव अरविंद कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केपीएस केसरी को पुन: अध्यक्ष, रमेश गुप्ता, नरसिंह जायसवाल और आलोक नंद को उपाध्यक्ष, महावीर बिदेसारिया महासचिव और सुबोध गाेयल कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. इनके विरोध में एक भी नामांकन नहीं आया. मिली जानकारी के अनुसार इस बार
बीआईए के प्लेटिनम जुबली वर्ष के कारण चुनाव के लिए तीन माह का विस्तार लिया गया. वैसे हर साल एसोसिएशन के वार्षिक आमसभा सितंबर में आयोजित होता था. लेकिन, इस बार वार्षिक आमसभा दिसंबर के अंतिम सप्ताह मेंहोगा. नये पदाधिकारियों के चुनाव
के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों को नामांकन नोटिस एक नवंबर को भेजा गया. 19 नवंबर को नामांकन फाइल करने की अंतिम तिथि थी और उसी दिन नामांकन फॉर्म का छंटनी की गयी.

Next Article

Exit mobile version