पटना : 4.5 लाख के ई-टिकट के साथ तीन गिरफ्तार
पटना : बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ने अलग-अलग जगहों पर रेल टिकट दलाली को लेकर छापेमारी किया. राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट ने कंकड़बाग के मगध टूर एंड ट्रेवल्स और जंक्शन आरपीएफ ने जगत ट्रेवल्स में छापेमारी किया, जिसमें बड़ी संख्या में तत्काल व सामान्य टिकट बरामद किया गया. जब्त […]
पटना : बुधवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल व पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ने अलग-अलग जगहों पर रेल टिकट दलाली को लेकर छापेमारी किया. राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट ने कंकड़बाग के मगध टूर एंड ट्रेवल्स और जंक्शन आरपीएफ ने जगत ट्रेवल्स में छापेमारी किया, जिसमें बड़ी संख्या में तत्काल व सामान्य टिकट बरामद किया गया. जब्त किये टिकट की कीमत 4.5 लाख है. छापेमारी के दौरान तीन टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
दानापुर रेलमंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र के निर्देश पर लगातार रेल टिकट दलाली करने वाले दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस निर्देश के आलोक में राजेंद्र नगर आरपीएफ पोस्ट ने मगध टूर एंड ट्रेवल्स से 23 ई-टिकट बरामद किया, जो पर्सनल आईडी से बुक किया गया था. इसके साथ ही रेलवे टिकट काउंटर से बुक किये टिकट भी बरामद किया गया है.
दुकान से एक कंप्यूटर, एक मोबाइल और अन्य सामान जब्त किया गया. वहीं, जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ने जगत ट्रेवल्स से 4 तत्काल टिकट के साथ 103 सामान्य टिकट जब्त किया गया, जो 2.75 लाख रुपये की है. सीनियर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि तनवीर, राजेंद्र सिंह व स्टाफ संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.