पटना : मुद्रा योजना में लाखों युवाओं को मिला लोन : नित्यानंद राय

पटना : केंद्र सरकार रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है. मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन दिया गया है. रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करना भी रोजगार का एक माध्यम है. युवा मोर्चा के हरेक कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. ये बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 8:15 AM
पटना : केंद्र सरकार रोजगार के लिए प्रतिबद्ध है. मुद्रा योजना के तहत लाखों युवाओं को लोन दिया गया है. रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी करना नहीं है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करना भी रोजगार का एक माध्यम है.
युवा मोर्चा के हरेक कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहीं. वे गुरुवार को प्रांतीय अधिवेशन को लेकर आयोजित बैठक के दौरान बोल रहे थे. इस दौरान संगठन महामंत्री नागेन्द्र ने कहा कि हर कार्यकर्ता में अनुशासन होना चाहिए, तभी सही मायने में वो देश एवं पार्टी की सेवा करता है.
अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि अगले माह मोर्चा प्रांतीय अधिवेशन करेगा जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी, हर जिले के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकरणी सदस्य, कमल क्लब के बूथ संयोजक, शक्ति केन्द्र प्रभारी शामिल होंगे. 25 से 30 नवम्बर के बीच जिला बैठक होनी है. इसमें पूरी जिला कार्यसमिति, भाजपा जिला अध्यक्ष, चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी, सांसद, विधायक, संबंधित जिला से भाजपा प्रदेश पदाधिकारी को भी बैठक में आमंत्रित किया जाना है.
बैठक में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, दुर्गेश सिंह, बलराम सिंह, ब्रजेश तिवारी, प्रदेश मंत्री राज राजेन्द्र सिंह, बंटी यादव, टनटन ठाकुर, रविकांत सिन्हा, प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय प्रभारी अनुग्रह नारायण, आलोक कुमार, प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद शेखर, सह मीडिया प्रभारी सूरज पांडेय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version