13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर लौटने की खबरों के बीच तेज प्रताप ने किया ट्वीट, कहा- ”…टूटे से भी ना जुटे, जुटे गॉठ परि जाये”

पटना : कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान कर घर लौटने की खबरों के बीच सोशल मीडिया दूर रह रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के गुरुवार की रात 10:35 बजे अचानक ट्वीट कर सबको चौंका दिया. उन्होंने रहीम के दोहे का अंश ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- …टूटे […]

पटना : कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान कर घर लौटने की खबरों के बीच सोशल मीडिया दूर रह रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के गुरुवार की रात 10:35 बजे अचानक ट्वीट कर सबको चौंका दिया. उन्होंने रहीम के दोहे का अंश ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- …टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गॉठ परि जाये।।

तेज प्रताप यादव तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से घर नहीं लौट रहे हैं. परिवार के लोगाें द्वारा उन्हें मनाने की कवायद जारी है. तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर इसी सप्ताह 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. मालूम हो कि तेज प्रतापऔर ऐश्वर्या की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी. उसके बाद से परिवार में तनाव की खबरें लगातार आती रहीं. इसका पटाक्षेप तब हुआ, जब तेजप्रताप यादव ने राजधानी स्थित एक अदालत में पत्नी पर कई बड़े आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. इसके बाद तलाक की जिद पर अड़े तेजप्रताप पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची भी गये. लेकिन, उन्होंने तेज प्रताप की मांगों को दरकिनार कर दिया. इसके बाद रांची से लौटने के दौरान तेज प्रताप बोधगया स्थित होटल से गायब हो गये थे. उनके कभी वाराणसी, तो कभी विंध्याचल, तो कभी वृंदावन में होने की बात सामने आयी. परिजनों द्वारा तेज प्रताप यादव को मनाने की हर संभव कोशिश की जाती रही. अब कार्तिक पूर्णिमा पर संगम स्नान के बाद घर लौटने की खबरों के बीच तेज प्रताप ने रहीम के दोहे का अंश ट्वीट कर सबको चौंका दिया है. मालूम हो कि तेज प्रताप के तलाक की अर्जी पर 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. तेज प्रताप के घर लौटने के लिए मान जाने और तलाक की अर्जी वापस लेने की बात कही जा रही थी. इसी बीच उनका किया गया ट्वीट भी इशारा करता है कि ‘रिश्ते में गांठ’ पड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें