पटना : कई पुलिसकर्मियों ने करायी है एके-47 की डील, तलाश

पटना : जबलपुर के सीओडी से निकले एके-47 की डील में सिर्फ आर्मोरर, असलहा तस्कर ही शामिल नहीं हैं बल्कि कई वर्दीधारी भी बहती गंगा में हाथ धो चुके हैं. अपराधिक गिरोह से साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों ने इस आधुनिक असलहे का सौदा कराया है. इसमें ज्यादातर ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो भागलपुर जोन में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 8:42 AM
पटना : जबलपुर के सीओडी से निकले एके-47 की डील में सिर्फ आर्मोरर, असलहा तस्कर ही शामिल नहीं हैं बल्कि कई वर्दीधारी भी बहती गंगा में हाथ धो चुके हैं.
अपराधिक गिरोह से साठगांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों ने इस आधुनिक असलहे का सौदा कराया है. इसमें ज्यादातर ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो भागलपुर जोन में तैनात रहे हैं. वर्ष 2011 से लेकर फरवरी 2018 के बची भागलपुर से लेकर मुंगेर तक में तैनात रहने वाले पुलिसकर्मियों ने तस्करों से मिलकर सौदा कराया है. इसका पहला नमूना सिपाही धर्मवीर है जो पटना पुलिस लाइन से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है.
धर्मवीर पहले भागलपुर जोन में ही तैनात था, बाद में उसका टांर्सफर पटना पुलिस लाइन में हुआ था. दरअसल भागलपुर में ही असलहे की डीलिंग होती थी, इसलिए इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हो गये थे. मुंगेर के एएसपी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पटना के कई इलाकों में छापेमारी भी हुई है. दरअसल पुलिस अब
तक की पूछताछ के आधार पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी सूचीबद्ध कर लिया है. इनकी तलाश चल रही है. अगर यह जांच सही ढंग से आगे बढ़ी तो कई वर्दीधारी असलहा सौदा के मामले में बेनकाब होंगे.

Next Article

Exit mobile version