पटना : पीजी एंट्रेंस टेस्ट में उपस्थित हुए 96 %परीक्षार्थी

पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के पीजी में एडमिशन के लिए गुरुवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) चार सेंटरों पर आयोजित हुआ. करीब नौ हजार सीटों पर एडमिशन के लिए सात हजार स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. परीक्षा में करीब 96 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए. चारों परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, टीपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2018 8:43 AM
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) के पीजी में एडमिशन के लिए गुरुवार को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पीजीसीईटी) चार सेंटरों पर आयोजित हुआ. करीब नौ हजार सीटों पर एडमिशन के लिए सात हजार स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था. परीक्षा में करीब 96 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए.
चारों परीक्षा केंद्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, टीपीएस कॉलेज, आरकेडी कॉलेज और गंगा देवी महिला कॉलेज में परीक्षा 12 बजे दोपहर से दो बजे तक चली. 21 विषयों में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों ने परीक्षा दिये. पीपीयू प्रशासन ने कहा कि टेस्ट का रिजल्ट जल्द जारी होगा. रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगा.
पटना और नालंदा जिले के कॉलेजों में होगा एडमिशन : इस टेस्ट में सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन पटना और नालंदा जिले के कॉलेजों में चलने वाले पीजी विभाग एवं यूनिवर्सिटी के 11 पीजी विभागों में होगा. यूनिवर्सिटी के 11 पीजी विभागों में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, वनस्पति शास्त्र, जंतु शास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, दर्शनशास्त्र, वाणिज्य में एडमिशन के लिए अलग-अलग सेंटर बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version