पटना : तेजस्वी को खाली करना होगा आवास, कोर्ट से नहीं मिली राहत
पटना : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने मौजूदा बंगला पांच देशरत्न मार्ग से मोह छोड़ना पड़ेगा. भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने इस मामले में कहा कि तेजस्वी को बंगला खाली कर देना चाहिए. बंगला खाली कराने के लिए डीएम को निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष को […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने मौजूदा बंगला पांच देशरत्न मार्ग से मोह छोड़ना पड़ेगा. भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने इस मामले में कहा कि तेजस्वी को बंगला खाली कर देना चाहिए. बंगला खाली कराने के लिए डीएम को निर्देश दिया गया है. इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष को बंगला खाली करने से संबंधित नोटिस गया हुआ है.
वे सम्मानित व्यक्ति हैं. उन्हें कानून का पालन करना चाहिए. जिस आवास पर वे कब्जा जमाये हुए हैं, वह आवास सूबे के डिप्टी सीएम के लिए कर्णांकित है. ऐसे में उन्हें यह आवास अपने विवेक के आधार पर ही छोड़ देना चाहिए, ताकि इसमें वर्तमान डिप्टी सीएम रह सकें. इससे पहले आवास विवाद को लेकर हाईकोर्ट उन्हें खाली करने का आदेश दे चुका है.
परंतु इस फैसले के खिलाफ तेजस्वी यादव डबल बेंच पर जा चुके हैं. परंतु वहां से वह न ही कोई स्टे ऑर्डर ही अब तक ला पाये हैं और न ही डबल बेंच ने कोई फैसला ही सुनाया है. यह सूचना मिल रही है कि फैसला उनके खिलाफ आ गया है. इसके बाद से फिर से उन्हें आवास खाली करने को लेकर दबाव बढ़ने लगा है.