Advertisement
बिक्रम : अब शादी हो गयी है सौदा: अनुराधा सरस्वती
बिक्रम : वर्तमान समय में लोग शादी नहीं सौदा कर रहे हैं. जैसे बैलों के बाजार में बैल जितना तगड़ा होता है उसकी उतनी बोली लगायी जाती है, उसी प्रकार बेटा यदि उच्च पद पर सुशोभित हो जाये तो उसकी उतनी ही अधिक कीमत लगायी जाती है. उक्त बातें शुक्रवार को अयोध्या धाम से आयीं […]
बिक्रम : वर्तमान समय में लोग शादी नहीं सौदा कर रहे हैं. जैसे बैलों के बाजार में बैल जितना तगड़ा होता है उसकी उतनी बोली लगायी जाती है, उसी प्रकार बेटा यदि उच्च पद पर सुशोभित हो जाये तो उसकी उतनी ही अधिक कीमत लगायी जाती है. उक्त बातें शुक्रवार को अयोध्या धाम से आयीं बाजार स्थित वृंदावन कॉलोनी में श्रीराम कथा के पांचवें दिन व्यासपीठ पर बैठी सुश्री अनुराधा सरस्वती ने कहीं.
उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा रूपी दानव को समाज से हटाने का प्रयास करना चाहिए. आज इसी के कारण कन्या रूपी रत्न को भारत देश से समाप्त किया जा रहा है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है.श्रीराम कथा प्रसंग में राम विवाह की चर्चा हुई. कथा के दौरान वृंदावन से आये हुए कलाकारों द्वारा मनोहर झांकी पेश की गयी, जिसे देख लोग मुग्ध हो उठे. झांकी में रामसीता विवाह की प्रस्तुति की गयी. आयोजक मंडली के अध्यक्ष मदन दास ने बताया कि श्रीश्री 1008 गदाध्यराचार्य माचा स्वामी जी की स्मृति में पिछले कई वर्षों से कथा का आयोजन बिक्रम में हो रहा है.
मौके पर बनवारी बाबा, निक्कू, गोलू, मोनू ,मनीष, अजय, संजीत गोस्वामी, चंद्रभूषण मिश्रा, दिलीप कुमार ,रवि कुमार, श्रीराम, गुड्डू , अभिषेक रंजन उर्फ मोंटी आदि लोग शामिल थे. इससे पूर्व पांचवें दिन की कथा का शुभारंभ पूर्व विधायक अनिल कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement