मसौढ़ी : पुलिसवालों ने युवक को पीटा
मसौढ़ी : गुरुवार की शाम तारेगना रेलवे गुमटी के पास उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब वहां पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना वजह बाइक सवार युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने उसे बोलने या अपनी सफाई देने का कोई अवसर भी नहीं दिया और लाठी- डंडे से उसकी काफी […]
मसौढ़ी : गुरुवार की शाम तारेगना रेलवे गुमटी के पास उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब वहां पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने बिना वजह बाइक सवार युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी.
पुलिसकर्मियों ने उसे बोलने या अपनी सफाई देने का कोई अवसर भी नहीं दिया और लाठी- डंडे से उसकी काफी देर तक पिटाई करते रहे. इस घटना में बाइक सवार युवक मलकाना मोहल्ला निवासी मो नसरुद्दीन अंसारी का पुत्र 22 वर्षीय मो. साबिर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया बेहोश होकर गिर पड़ा बाद में स्थानीय लोगों को वहां जुटता देख आरोपित सभी पुलिसकर्मी मौके खिसक लिये. पुलिस ने साबिर के साथ ऐसा क्यों किया फिलहाल इसका जवाब साबिर के पास भी नहीं है.
इस बाबत पिटाई की वजह जानने को लेकर जख्मी साबिर ने शुक्रवार को मसौढ़ी थानाध्यक्ष व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम साबिर बस स्टैंड के पास स्थित अपनी किराना दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था.
इसी बीच रेलवे गुमटी के पास उसे वहां तैनात चार पुलिसकर्मियों ने रोक दिया और बाइक साइड में लगवाकर बिना कोई कारण बताये उसकी पिटाई करने लगे. आरोप है कि साबिर ने पिटाई की वजह जानने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने उसे और अधिक बेरहमी से पीटा. इस घटना को लेकर परिजनों और कारोबािरयों में आक्रोश है.
घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं : थानाध्यक्ष : इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष सीताराम साह का कहना है कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी प्राप्त नहीं है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.