9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : एनसीईआरटी की किताबों के भरोसे पार लगेगी परीक्षा की नैया

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से लेकर विद्यार्थी तक आगामी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच बोर्ड की ओर से एनसीईआरटी की किताबों पर ध्यान केंद्रीत करने का संकेत दिया गया है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. अत: देखा जाये, तो परीक्षा में उत्तीर्ण होने […]

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से लेकर विद्यार्थी तक आगामी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. इस बीच बोर्ड की ओर से एनसीईआरटी की किताबों पर ध्यान केंद्रीत करने का संकेत दिया गया है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
अत: देखा जाये, तो परीक्षा में उत्तीर्ण होने व बेहतर अंक प्राप्त करने के एनसीईआरटी की ही किताबें महत्वपूर्ण हैं. बोर्ड की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है उसकी तरफ से किसी भी प्राइवेट पब्लिकेशन की किताब की सिफारिश नहीं की गयी है, इसलिए गुणवत्ता व उपयुक्तता के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा.
दूर होगी विद्यार्थियों की शिकायत
बोर्ड के उक्त कथन को लेकर माना जा रहा है कि विद्यार्थियों की शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की ओर से कुछ प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे जाने की शिकायत मिलती है, जबकि वास्तव में वे प्रश्न सिलेबस से ही होते हैं. जानकार बताते हैं कि प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों से पढ़ाई किये जाने के कारण ऐसा लगता है कि प्रश्न सिलेबस से नहीं था, लेकिन वह सिलेबस से होता है.
मतलब साफ है कि विद्यार्थी एनसीईआरटी की किताबों से सभी विषयों की तैयारी करें, तो उन्हें इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. दूसरी ओर विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का मॉडल प्रश्नपत्र व मार्किंग स्कीम भी बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. मॉडल प्रश्नपत्रों को देख कर विद्यार्थी परीक्षा में आनेवाले प्रश्नों के पैटर्न को तो समझ कर उसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं. साथ ही मार्किंग स्कीम को भी समझ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें