पटना : पहली बार वाम छात्र संगठनों के साथ छात्र राजद का गठबंधन

उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर लड़ेगा छात्र राजद तीनों संगठनों ने सेंट्रल पैनल में सीटों के बंटवारे के बारे में दी जानकारी पटना : पटना यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है. छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और छात्र जदयू को रोकने के लिए वामदल एआईएसएफ और आईसा के साथ छात्र राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 9:21 AM
उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर लड़ेगा छात्र राजद
तीनों संगठनों ने सेंट्रल पैनल में सीटों के बंटवारे के बारे में दी जानकारी
पटना : पटना यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव दिलचस्प होता दिख रहा है. छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी और छात्र जदयू को रोकने के लिए वामदल एआईएसएफ और आईसा के साथ छात्र राजद ने गठबंधन कर लिया है. शुक्रवार को तीनों संगठनों ने छज्जूबाग में आईसा कार्यालय में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सेंट्रल पैनल में सीटों के बंटवारे के बारे में जानकारी दी.
जानकारी देते हुए आईसा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप सौरभ, एआईएसफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव, आईसा के राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने संयुक्त रूप से कहा कि आईसा के साथ एआईएसएफ और छात्र राजद मिल कर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट बना है. इसके साथ ही लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) ने पीयू छात्र संघ चुनाव के सेंट्रल पैनल के सीटों की बंटवारे की जानकारी देते हुए कहा कि एआईएसएफ अध्यक्ष, आईसा महासचिव एवं संयुक्त सचिव और छात्र राजद उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेगी.
इस प्रकार हुआ है काउंसेलर सीटों का बंटवारा
पांच सेंट्रल पैनल के साथ ही कॉलेज और पीजी विभाग मिला कर 23 काउंसेलर पदों पर चुनाव होगा. पटना वीमेंस कॉलेज की चार काउंसेलर सीटों पर दो एआईएसएफ और एक-एक पद पर आईसा और छात्र राजद चुनाव लड़ेगी. मगध महिला कॉलेज के तीन काउंसेलर पदों पर एक-एक सीट पर तीनों संगठन चुनाव लड़ेंगे. पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज और पटना आर्ट कॉलेज के एक-एक काउंसेलर पद पर एआईएसएफ चुनाव लड़ेगा.
बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में एक-एक काउंसेलर पद पर आईसा और छात्र राजद, पटना सायंस कॉलेज में एक-एक काउंसेलर पर एआईएसएफ और छात्र राजद, लॉ कॉलेज के एक काउंसेलर पद पर छात्र राजद, वाणिज्य महाविद्यालय के एक काउंसेलर पद पर एआईएसएफ, पटना ट्रेनिंग कॉलेज के एक पद पर छात्र राजद, पीजी साइंस के काउंसेलर पद पर आईसा, पीजी सोशल साइंस के एक-एक पद पर एआईएसएफ और आईसा, पीजी मानविकी के एक काउंसेलर और पीजी एजुकेशन, लॉ व कॉमर्स के एक पद पर एआईएसएफ प्रत्याशी देगा.

Next Article

Exit mobile version