पटना :केंद्रीय केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंगेर के पोलो मैदान पहुंच चुके हैं. वहमध्य प्रदेश के मेहगांव में गुरुवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद मुंगेर पहुंच रहे हैं. मालूम हो कि अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा पार्टी की ताकत दिखाने में जुटे हैं. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर 30 नवंबर तक फैसला किये जाने की बात वह कह चुके हैं. उन्होंने कहा है कि हम सम्मानजनक समझौते में विश्वास रखते हैं. हमारी ताकत बढ़ी है. उसी आधार पर सीटों का बंटवारा होना चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर उठाये सवाल, कहा- गरीब का बेटा क्यों नहीं बन सकता सुप्रीम कोर्ट का जज?
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए सवाल उठाये हैं कि हमारे देश में गरीब का बेटा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट का जज नहीं बन सकता, ऐसा क्यों? मालूम हो कि वह मुंगेर में आज पार्टी के ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ के प्रमंडलीय महासम्मेलन में भाग लेंगे.
आज #मुंगेर के #अपोलो_मैदान में, #रालोसपा द्वारा #हल्ला_बोल_दरवाजा_खोल जन आंदोलन का प्रमंडलीय महासम्मेलन।
Join #RLSP for #OpenTheGates.#24NovMunger pic.twitter.com/kuMSGctatF— RLSP (@RLSPIndia) November 24, 2018