पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज ट्वीट कर राजद पर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का मामला अदालत और केंद्रीय जांच एजेंसी के बीच है, इसलिए इस पर विधान मंडल में चर्चा का कोई औचित्य नहीं है. लेकिन, जिन्हें संसदीय परंपरा और कार्यमंत्रणा समिति पर भरोसा नहीं है, वे कोई भी मुद्दा उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, राजद तो लालू प्रसाद को फंसाने की शिकायत संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन में भी कर सकता है.
सुशील मोदीनेअपने एक अन्य ट्वीट में कहा, राज्य सरकार विधानमंडल सत्र के दौरान सभी मुद्दों पर तर्क-संगत बहस के लिए तैयार हैं. लेकिन, जिस दल ने संसदीय मर्यादा का पालन करना नहीं सीखा और जिस दल के लोग सत्ता में रहने पर सदन में बाहुबल का इस्तेमाल करते थे, उनसे कोई अच्छे आचरण की उम्मीद नहीं कर सकता.
ये भी पढ़ें…राम मंदिर के नाम पर देश को जलाने की साजिश रच रही है भाजपा : मांझी