पटना : कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, हर पंचायत का एक गांव डिजिटल

दनियावां (पटना) : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी सह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हर पंचायत का एक गांव डिजिटल होगा. आम आदमी की आवाज को मजबूत करने के लिए देश को डिजिटल बनाया जा रहा है. प्रसाद रविवार को पटना के दनियावां बाजार के हाईस्कूल के मैदान में दनियावां डीजी (डिजीटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 5:44 AM
दनियावां (पटना) : केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी सह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि हर पंचायत का एक गांव डिजिटल होगा. आम आदमी की आवाज को मजबूत करने के लिए देश को डिजिटल बनाया जा रहा है. प्रसाद रविवार को पटना के दनियावां बाजार के हाईस्कूल के मैदान में दनियावां डीजी (डिजीटल गांव) गांव का उद्घाटन कर रहे थे.
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जन हितकारी सभी योजनाओं का लाभ अब प्रखंड की जनता सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से आॅनलाइन उठा सकती है. उन्होंने दनियावां में एलईडी बल्ब के निर्माण एवं लड़कियों द्वारा नैपकिन निर्माण का उद्घाटन भी किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर पंचायत में एक-एक डिजिटल गांव बनेगा. अब गांव वालों के सभी काम गांव में ही संभव होंगे.
अब ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने दो लाख 52 हजार डिजिटल केंद्र खोले हैं, जिसमें 12 लाख बच्चे काम कर रहे हैं, जिसमें 75 हजार महिलाएं काम कर रही हैं.
इस मौके पर उनके साथ दिल्ली प्रदेश के पूर्वांचल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह, स्थानीय भाजपा विधायक रणविजय सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से वर्ष 2014 तक मात्र छह करोड़ 25 लाख ही शौचालय बनाये गये, जबकि वर्तमान केंद्र की सरकार ने साढ़े चार साल में नौ करोड़ 25 लाख शौचालय बनाए हैं.
पांच लोगों को मिला सर्टिफिकेट
इस दौरान मंत्री द्वारा पीएमजी दिशा के तहत पांच लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया और आयुष्मान भारत के तहत पांच युवाओं को गोल्डन कार्ड दिया गया. सभा के अंत में मंत्री ने डिजिटल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सभा की अध्यक्षता स्टेट हेड बिहार कॉमन सर्विस सेंटर के संतोष तिवारी ने की.
सभा को बीएसएनएल के डीजी जीसी श्रीवास्तव, दनियावां मुखिया बबलूू चंद्रवंशी, भाजपा के बाढ़ जिला अध्यक्ष डाॅ सियाराम सिंह, भीएलई आर्यन सागर ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा नेता कुंवर विजय पासवान, किरण गुप्ता, अध्यक्ष नवनीत कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बिंदु सिन्हा, श्रवण यादव, सुबोध कुमार, विष्णु नारायण चौबे, जय प्रसाद, रणविजय चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version