मुजफ्फरपुर : …जब जुए में बेटे को हार गया बाप, घर में मचा कोहराम

संतोष कुमार गुप्ता मीनापुर : महाभारत में द्रौपदी को पांडव जुए में हार गये थे. मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुरकी पश्चिमी पंचायत कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां पर एक कलियुगी बाप ने जुए में सब कुछ हारने के बाद बेटे को ही दांव पर लगा दिया. जब वह बेटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2018 5:54 AM
संतोष कुमार गुप्ता
मीनापुर : महाभारत में द्रौपदी को पांडव जुए में हार गये थे. मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के तुरकी पश्चिमी पंचायत कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. यहां पर एक कलियुगी बाप ने जुए में सब कुछ हारने के बाद बेटे को ही दांव पर लगा दिया. जब वह बेटे को भी हार गया, तो उसकी धड़कन बढ़ गयी. जीतने वाले ने कहा कि अब हम जीत गये हैं.
बेटे को मेरे हवाले करो. इसके बाद गांव में जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. हालांकि, मीनापुर पुलिस मामले से अब तक अनजान है. इस इलाके में जगह-जगह जुआ का खेल हमेशा से चर्चा में रहा है. रविवार को तुरकी पुरानी घरारी गांव में जुआ खेला जा रहा था. खेल के दौरान दो जुआरियों के पैसे खत्म हो गये. इसके बाद भी दोनों ने हार नहीं मानी. एक ने अपने पुत्र को दांव पर लगा दिया.
कहा कि अगर मैं हार गया, तो मेरा बेटा तुम्हारा. दूसरे ने कहा कि अगर मैं हारा तो जिंदगी भर तुम्हारी गुलामी करूंगा. दोनों की बाजी के बाद खेल शुरू हो गया. पहले पक्ष का गेम उल्टा पड़गया. वह बेटा हार गया. दूसरे पक्ष ने कहा कि वह बाजी जीत चुका है. बेटा मेरे हवाले कर दो.
लेकिन, वह अपनी बातों से मुकरने लगा. जब यह बात हारे हुए पक्ष के लोगों को पता चली तो उसके घर में कोहराम मच गया. घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर कहासुनी हुई. दूसरे पक्ष ने मारपीट का भी आरोप लगाया है.
सरपंच रामरती देवी, उपसरपंच अरुण कुमार चौधरी व सरपंच पति ओम कुमार साह ने बताया कि घटना सही है. जुआ में बाप ने बेटे को ही दांव पर लगा दिया था. कुछ लोगों ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए सोमवार को गांव में पंचायत होगी. इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने अनभिज्ञता जतायी है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version