पटना : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि वह ऐसी धमकियों से डरनेवाले नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह जनता के हक-अधिकार के लिए लड़ते रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इस के बाद पप्पू यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि वह ऐसी धमकियों से डरनेवाले नहीं हैं. वह जनता के हक-अधिकारी के लिए लड़ते रहेंगे. जाति-धर्म के नाम पर दंगा करानेवालों को मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और न्याय के समान अधिकार के मुद्दे से भटकानेवालों तुम्हारी खैर नहीं.
क्या है मामला
जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के मुताबिक, पप्पू यादव को उनके मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले ने दो माह के अंदर उन्हें जान से मारने की बात कही है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि यह मोबाइल फोन विदेश से आया है.