कांग्रेस में देश के ऊपर ”परिवार” : गिरिराज सिंह, ..जानें और क्या कहा?
पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता शांडिल्य गिरिराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया है. साथ ही कहा है कि हम शान से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ बोलते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार […]
पटना : केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता शांडिल्य गिरिराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया है. साथ ही कहा है कि हम शान से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ बोलते हैं.
कांग्रेस से लोकतंत्र और देश हित की उम्मीद करना भी बेकार है।
कांग्रेस में देश के ऊपर परिवार है वहाँ “भारत माता की जय” को रुकवा कर “सोनिया गांधी जय और राहुल गांधी जय ” का नारा लगवाया जाता है।हम तो शान से #भारत_माता_की_जय “और वंदे मातरम बोलते है..इसी में भारत की मर्यादा और शान है। pic.twitter.com/JFLYKni44N
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 26, 2018
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि ‘कांग्रेस से लोकतंत्र और देश हित की उम्मीद करना भी बेकार है. कांग्रेस में देश के ऊपर परिवार है. वहां ‘भारत माता की जय’ को रुकवा कर ‘सोनिया गांधी जय और राहुल गांधी जय’ का नारा लगवाया जाता है. हम तो शान से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ बोलते है. इसी में भारत की मर्यादा और शान है.