पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को शामिल होने पहुंचे सीतामढ़ी के रीगा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना सबकेआकर्षणकाकेंद्र बनगये. सत्र के पहले दिन जहां कुछ विधायक बैनर और पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन करते दिखे. वहीं, कांग्रेस विधायक ने विरोध जताने के लिए अनोखा तरीका अपनाया था. अमित कुमार टुन्ना ने अपने सफेद कुर्ते पर घोटालों की लिस्ट प्रिंट करायी और उसे पहनकर विधानसभा पहुंचे थे.
कांग्रेसविधायकअमितकुमार टुन्नाकेइस कुर्ते पर नीतीश सरकार पर लगे घोटाले के आरोपों की चर्चा थी. विधायक के कुर्ते में सृजन घोटाला, धान घोटाला, दवा घोटाला, बांध टूटने का भी जिक्र किया गया था. विधायक ने अपने कुर्ते में चूहों को भी दिखाया गया था. गौर हो कि पिछले दिनों चूहों को लेकर बिहार सरकार की बहुत किरकिरी हुई थी. बांध टूटने पर जल संसाधन मंत्री ने कहा था कि चूहों के कारण बांध में कई जगह होल हो गया था. इस वजह से बांध टूटा था. वहीं, जब्त हुई शराब के मामले में भी चूहों द्वारा शराब पीजानेकी खबर मीडिया में चर्चाका विषयबनाथा.