पटना : भाजपा-रालोसपा विधायक दल की बैठक उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास 1, पोलो रोड पटना में सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जारी व्हीप के मद्देनजर सभी विधायक दोनों सदनों में कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे और मतदान की स्थिति में सरकार के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्ष नियमानुकूल कार्यवाही के संचालन में सहयोग करें और लोकतांत्रिक मर्यादा को कायम रखें.
इसके साथ ही सभी विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रों में सघन दौरा व जनसंपर्क कर राज्य व केंद्र सरकार की उपलब्धियों व कार्यों से आम जनता को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. मोदी ने विधायकों से कहा कि महज दो महीने बाद लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा हो जाने के बाद आचार संहिता लागू हो जायेगा. इसलिए लोकसभा चुनाव को केंद्रित कर सभी विधायक व विधान परिषद सदस्य जनता के बीच जन संपर्क अभियान चला कर राज्य व केंद्र सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करें.