पटना : फ्लिपकार्ट कस्टमर्स के वॉलेट हैक कर कर रहे थे खरीदारी] हुआ खुलासा

पटना :आर्थिक अपराध इकाई ने फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के धोखाधड़ी करने वाले अंतर राज्यीय गैंग का खुलासा किया है. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद किया है. एडीजी ईओयू जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि आनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की डिलेवरी पार्टनर राजीव नगर स्थित मोकाम इंस्ट्रा कार्ट सर्विस प्राइवेट लि. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 8:45 AM

पटना :आर्थिक अपराध इकाई ने फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के धोखाधड़ी करने वाले अंतर राज्यीय गैंग का खुलासा किया है. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर सामान भी बरामद किया है.

एडीजी ईओयू जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि आनलाइन मार्केटिंग कंपनी फ्लिपकार्ट की डिलेवरी पार्टनर राजीव नगर स्थित मोकाम इंस्ट्रा कार्ट सर्विस प्राइवेट लि. के मैनेजर अमित कुमार साह ने 23 नवंबर को ईओयू में शिकायत दर्ज कराई थी कि 19 नवंबर को फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यालय बेंगलुरु से सूचना मिली कि किसी संगठित गिरोह द्वारा फ्लिपकार्ट के ग्राहकों के वॉलेट को हैक कर फर्जी तरीके से सामानों की खरीदारी कर अलग-अलग जगह पर सामानों की डिलीवरी मंगाई जा रही है.

हैकरों ने पटना जिला में भी खरीदारी कर डिलेवरी मांगी थी. फ्लिपकार्ट की पॉलिसी है कि कुछ चुने हुए पुराने विश्वासी ग्राहकों को पांच हजार रुपये का क्रेडिट देती है. हैकर ऐसे ही ग्राहकों का एकाउंट हैक कर उनके वॉलेट से फर्जी तरीके से खरीदारी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version