धुंध से पटना आनेवाली दो फ्लाइटें कोलकाता डायवर्ट

900 मीटर से नीचे पहुंची विजिबिलिटी पटना : धुंध का विमानों के परिचालन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. कम दृश्यता की वजह से सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर सुबह 8.15 बजे से पहले विमानों की लैँँडिंग शुरू नहीं हो सकी. उससे पहले सुबह में आये गो एयर और इंडिगो की फ्लाइटों को कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 8:47 AM

900 मीटर से नीचे पहुंची विजिबिलिटी

पटना : धुंध का विमानों के परिचालन पर असर पड़ना शुरू हो गया है. कम दृश्यता की वजह से सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर सुबह 8.15 बजे से पहले विमानों की लैँँडिंग शुरू नहीं हो सकी. उससे पहले सुबह में आये गो एयर और इंडिगो की फ्लाइटों को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा.
डायवर्ट होने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो की 6E441थी, जो सुबह 7.10 में चेन्नई से पटना आयी, लेकिन 900 मीटर से नीचे विजिबिलिटी होने की वजह से वह पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी और उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा.
उसके बाद सुबह 7.45 में दिल्ली से पटना पहुंची गो एयर की फ्लाइट G8135 को भी पटना एयरपोर्ट पर उतारना नहीं संभव हुआ क्योंकि दृश्यता उस समय भी 1200 मीटर से कम थी जो विमानों के लैंडिंग के लिए कम से कम जरूरी है और पायलट को कोलकाता विमान डायवर्ट करना पड़ा. इंडिगो की डायवर्ट हुई फ्लाइट 11 बजे पटना पहुंची और दोपहर 11.30 बजे पटना से बनारस के लिए उड़ी. उससे एक घंटा पहले सुबह 9.55 में ही गो एयर की डायवर्टेड फ्लाइट कोलकाता से पटना पहुंच गयी थी. सुबह 10.25 में यह दिल्ली के लिए रवाना हुई.
करना पड़ा लंबा इंतजार, परेशान रहे यात्री : इंडिगो और गो एयर की फ्लाइटें डायवर्ट होने के कारण उनसे वाराणसी होते चेन्नई व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अपनी फ्लाइट का लंबा इंतजार करना पड़ा. इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा खासकर वैसे यात्रियों को बहुत परेशानी हुई, जिन्हें किसी कनेक्टिंग फ्लाइट को पकड़कर दिल्ली, बनारस या चेन्नई से किसी दूसरे शहर को जाना था.

Next Article

Exit mobile version