पटना : वीमेंस कॉलेज के अंदर पहुंच गयी पुलिस टीम

एक छात्रा को बंधक बनाने की मिली थी सूचना पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज के भीतर उस समय हड़कंप मच गया जब पटना पुलिस की टीम पहुंच गयी. हुआ यूं कि एक छात्रा को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. एसएसपी मनु महाराज को एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 9:32 AM
एक छात्रा को बंधक बनाने की मिली थी सूचना
पटना : पटना विश्वविद्यालय के पटना वीमेंस कॉलेज के भीतर उस समय हड़कंप मच गया जब पटना पुलिस की टीम पहुंच गयी. हुआ यूं कि एक छात्रा को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी.
एसएसपी मनु महाराज को एक छात्रा ने फोन करके यह बताया कि उसे पटना वीमेंस कॉलेज के अंदर बंधक बना लिया गया है. एसएसपी उस समय जनता दरबार में फरियादियों से मुलाकात कर रहे थे. सूचना मिलते ही एसएसपी ने कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर को पटना वीमेंस काॅलेज जाकर छानबीन का निर्देश दिया.
इसके बाद कोतवाली थानाध्यक्ष व उनके साथ सब इंस्पेक्टर संजय कुमार अलग-अलग पुलिस गाड़ी से वीमेंस कॉलेज पहुंचे. वहां पर उन्हें शिकायत करने वाली छात्रा नहीं मिली और उन लोगों ने पटना वीमेंस कॉलेज के प्राचार्या से पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान प्राप्त हुआ कि छात्र संघ चुनाव नॉमिनेशन को लेकर कुछ कागजात को बनने में देरी हुई जिसके कारण छात्राओं ने विरोध जताया था. इसके बाद पुलिस लौट गयी.

Next Article

Exit mobile version