पटना : पीएमसीएच में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले आज से हड़ताल पर
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले दैनिक भोगी कर्मचारी आज से हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है. ये कर्मचारी मरीजों को ऑक्सीजन मास्क लगाने के साथ सिलिंडर आदि की व्यवस्था करते हैं. वहीं जानकारी देते हुए दैनिक भोगी कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले दैनिक भोगी कर्मचारी आज से हड़ताल पर रहेंगे. ऐसे में ऑक्सीजन की सप्लाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ये कर्मचारी मरीजों को ऑक्सीजन मास्क लगाने के साथ सिलिंडर आदि की व्यवस्था करते हैं. वहीं जानकारी देते हुए दैनिक भोगी कर्मचारी पंकज कुमार ने बताया कि पिछले सात महीने से दैनिक कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके विरोध में सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. पंकज ने कहा कि कुल 33 कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे.