पटना : दो लाख उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित

आईओसी ने शुरू की वैकल्पिक व्यवस्था पटना : एलपीजी सिलिंडर को लेकर संकट बरकरार है. वहीं, दूसरी ओर इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (आईओसी) ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. हालांकि, रविवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन और तेल कंपनी के अधिकारी हरकत में आये. इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 9:36 AM
आईओसी ने शुरू की वैकल्पिक व्यवस्था
पटना : एलपीजी सिलिंडर को लेकर संकट बरकरार है. वहीं, दूसरी ओर इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन (आईओसी) ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. हालांकि, रविवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन और तेल कंपनी के अधिकारी हरकत में आये. इस कारण आज दोपहर तक लगभग 180 ट्रक एलपीजी की खाली सिलिंडर लेकर गीधा प्लांट (आरा) पहुंचा और देर शाम तक लगभग 120 ट्रक पर सिलिंडर लोड होकर निकलने को तैयार है. लेकिन, जमा के कारण वह ट्रक प्लांट के पास ही खड़ा है.
अब मुजफ्फरपुर और बोकारो प्लांट से सप्लाई : जानकारी के अनुसार आईओसी ने गीधा प्लांट से सिलिंडर की सप्लाई कम होने और बैकलॉग बढ़ने को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की है. ताकि, ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो. कंपनी ने अपने मुजफ्फरपुर और बाेकारो प्लांट से एलपीजी सिलिंडर की सप्लाई पटना में शुरू की है. सोमवार को इन दाेनों प्लांटों से लगभग 25 ट्रक पटना पहुंचा.
अधिकारियों की मानें, तो सामान्य दिनों में 50 से अधिक ट्रक पटना जिला पहुंचता है. सामान्य दिनों में 72 वितरक के माध्यम से 25 हजार से अधिक एलपीजी सिलिंडर की सप्लाई ग्राहकों के घरों तक की जाती है. पटना जिले में अकेले 7.67 लाख उपभोक्ता है. करीब दो लाख उपभोक्ता सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. जिनकी बुकिंग के बाद भी सिलिंडर नहीं पहुंचाया जा सका है.
अपलोड ट्रक प्लांट और आसपास में खड़ा : जानकारी के अनुसार उत्पादन तो बढ़ा है. लेकिन, जाम के कारण सिलिंडर से लदा ट्रक प्लांट के आसपास ही खड़ा है. क्योंकि, हजारों ट्रक पटना-आरा रोड के दाेनों किनारे पिछले चार-पांच दिनों से खड़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोनपुर मेले के कारण रूट बदला गया है जिसके कारण यह समस्या पैदा हो गयी है. पटना के अलावा छपरा जिले में भी एलपीजी सिलिंडर पिछले पांच दिनों से नहीं पहुंच पा रहा है.
पटना-आरा रोड में लगे महाजाम के कारण पटना जिले में एलपीजी सिलिंडर की सप्लाई बाधित है. वितरकों की मानें, तो जाम के कारण बैकलॉग सात दिन के स्तर पर पहुंच गया है. अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो यह बैकलॉग और बढ़ सकता है. जबकि, आईओसी का दावा है कि बैकलॉग 3-4 दिनों तक का चल रहा है. इस बैकलॉग को कम करने को कंपनी लगातार प्रयास कर रही है.
प्रशासन को लिखा गया पत्र
कंपनी की ओर से प्रशासन को इस संबंध में पत्र लिखा गया है. जाम के कारण एलपीजी सिलिंडर की सप्लाई बाधित होने को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से कई बार वार्ता हो चुकी है. वैसे प्रशासन भी अपनी ओर से काफी प्रयास कर रही है. इसी का नतीजा है कि आज लगभग 180 से अधिक ट्रक गीधा प्लांट पहुंचा.
वीणा कुमार, मुख्य प्रबंधक, आईओसी (बिहार कार्यालय)

Next Article

Exit mobile version