पटना : केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लगातार दूसरे दिन अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने को लेकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने इसको (राम मंदिर को) राजनीति से नहीं जोड़ा है. सर्व सामान्य, सभी लोगों की राय से हल निकलना चाहिए. यह मुद्दा काफी उभर कर आया है. निश्चित रूप से हमें विश्वास है कि राम लला का मंदिर अयोध्या में जल्द बनेगा. राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए रामलला का मंदिर बनेगा, करोड़ो लोगों की भावनाएं एवं आस्था इसके साथ जुड़ी है. हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह करेंगे कि जल्द निर्णय करे. जनता में यह जो उबाल हो रहा है, उसका कोई भी दुष्परिणाम हो सकता है.
राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए रामलला का मंदिर बनेगा,करोड़ो लोगों की भावनायें एवं आस्था इसके साथ जुड़ी है। इस मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह करता हूँ कि विधि अनुसार इस पर शीघ्र फैसला सुनाए। pic.twitter.com/8HUpBHG6Ns
— Ashwini Kr. Choubey (@AshwiniKChoubey) November 27, 2018
मालूम हो कि इससे पहले राबड़ी देवी के यह कहे जाने पर कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सबकी सहमति से होना चाहिए. अश्विनी चौबे ने कहा था कि ”यह अच्छी बात है. राबड़ी देवी को होश आ गया है कि अब राम मंदिर बनना चाहिए.” मालूम हो कि राबड़ी देवी के पति व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा 23 अक्टूबर, 1990 को रथ यात्रा पर निकले भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार करा दिया गया था. अब 28 साल बाद राबड़ी देवी का बयान आने पर अश्विनी चौबे ने उक्त बातें कहीं.