तेज प्रताप की तलाक की अर्जी पर 29 को सुनवाई, …तो ऐश्वर्या को देना होगा जवाब

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटेऔर पूर्वस्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी परपटनास्थितफैमिली कोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर तेज प्रताप ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दो नवंबर को फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 6:08 PM

पटना : राजद सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटेऔर पूर्वस्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की तलाक की अर्जी परपटनास्थितफैमिली कोर्ट में 29 नवंबर को सुनवाई होनी है. अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर तेज प्रताप ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दो नवंबर को फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. बताया जा रहा है कि 29 नवंबर को अगर तेज प्रताप कीतलाककी अर्जीकोर्ट में सुनवाई के लिए स्वीकार होती है तो कोर्ट इस मामले में ऐश्वर्या को नोटिस भेज सकता है. जिसके बाद ऐश्वर्या को अपना जवाब देना होगा.

उधर, तेज प्रताप यादवएवंऐश्वर्या के बीच तलाक मामले को लेकर बिहारमेंजहां एक ओर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है. वहीं लालू परिवार की ओर से अब भी लगातारयह कोशिशकीजारहीहै कि तेज प्रताप यादव तलाक की अर्जी वापस ले ले. हालांकि, इस मामलेकोलेकर अबतक जिद पर अड़े तेज प्रताप के रुख में कोई बदलाव आता नहीं दिख रहा है. मामला सामने आने के बाद से ही तेज प्रताप यादव घर से बाहर हैं और फिलहाल मथुराव वृंदावन के चक्कर लगा रहे हैं.इसबीच परिवार के सदस्यों की ओर से घर वापसी की अपील पर भी अब तकवे घर नहीं पहुंचे हैं. इन सबके बीच अब उम्मीद जतायी जा रही है कि तेज प्रताप 29 को तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए पटनापहुंचेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि पत्नी ऐश्वर्या को भी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहना पड़ सकता है.

इस बीचमीडियारिपोर्टमेंसूत्रों के हवाले सेबतायागयाहै कि तेज प्रताप के रुख को देखते हुए अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या के पिता एवं राजद विधायक चंद्रिका राय ने भी जवाब देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए संबंधित कोर्ट से तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी भी ऐश्वर्या ने हासिल कर ली है.गौर हो कि इस प्रकरण में दोनों परिवार की तरफ से तलाक को रोकने की पूरी कोशिश की गयी, लेकिन तेज प्रताप यादव ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं दिख रहे है. ऐसे में अब सबकी निगाहें 29 नवंबर को तेज प्रताप के अगले कदम पर जा टिकी है.

Next Article

Exit mobile version