उपेंद्र कुशवाहा को लेकर दुविधा में लोजपा, पार्टी में बनी दो राय

पटना : रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाह को लेकर लोजपा में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. पार्टी में दो तरह की राय है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कुशवाहा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की तो दूसरे ने इस बयान के लिए अपनी पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ ही कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 8:01 AM
पटना : रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाह को लेकर लोजपा में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. पार्टी में दो तरह की राय है.
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कुशवाहा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की तो दूसरे ने इस बयान के लिए अपनी पार्टी के प्रवक्ता के खिलाफ ही कार्रवाई की बात कही है. एनडीए में लोजपा और रालोसपा दोनों ही दल हैं. उपेंद्र कुशवाहा के विद्रोही तेवर जगजाहिर हैं. इसको लेकर लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान विभिन्न मंचों से कुशवाहा को साथी धर्म निभाने की नसीहत दे चुके हैं.
उन्होंने कुशवाहा को दो नावों की सवारी नहीं करने की सलाह दी थी. उनके इस बयान के एक दिन बाद लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उपेंद्र कुशवाहा को मंत्रिमंडल से अविलंब बर्खास्त करने की मांग कर दी.
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने प्रभात खबर को बताया कि श्रवण कुमार अग्रवाल के बयान से पार्टी सहमत नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा को बर्खास्त करने की मांग उनकी निजी राय है. पार्टी इस पर कार्रवाई करेगी. इस मुद्दे पर लोजपा के शीर्ष नेतृत्व का नजरिया जानने को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व चिराग पासवान से संपर्क साधा गया लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई उत्तर नहीं दिया.

Next Article

Exit mobile version