पटना : कार्यसूची में गृह विभाग शामिल नहीं, राबड़ी देवी ने किया प्रदर्शन
पटना : विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने और सदन की परंपरा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व पार्टी के अन्य विधान पार्षदों के साथ परिषद के प्रवेश द्वार पर सरकार के […]
पटना : विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने और सदन की परंपरा का उल्लंघन करने का आरोप लगाया.
विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे व पार्टी के अन्य विधान पार्षदों के साथ परिषद के प्रवेश द्वार पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान प्रश्नोत्तरकाल में गृह विभाग से जुड़े सवाल नहीं पूछे जा सकेंगे.
पांच दिनों के सत्र की कार्यसूची में गृह विभाग से संबंधित प्रश्नों को शामिल नहीं किया गया है. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि राज्य में जंगल नहीं, महाजंगलराज है. बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्ष तारांकित और अल्पसूचित प्रश्न न पूछे इसलिए मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग को कार्यसूची से हटाया गया है. उन्होंने सुशील मोदी से इस्तीफा मांगा.