नौबतपुर : बैंक से रुपये निकाल जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार झपटे

नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर नौबतपुर बाजार स्थित एनएच 98 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया की नौबतपुर शाखा से रुपये निकाल कर पैदल घर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये झपट कर बिक्रम मोड़ की ओर फरार हो गये. पीड़िता सुनीता देवी जब तक शोर मचाती तब तक बदमाश आंखों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:03 AM
नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर नौबतपुर बाजार स्थित एनएच 98 पर बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया की नौबतपुर शाखा से रुपये निकाल कर पैदल घर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये झपट कर बिक्रम मोड़ की ओर फरार हो गये.
पीड़िता सुनीता देवी जब तक शोर मचाती तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गये. पीड़िता ने थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने महिला को जीप पर बैठा कर घंटे पर इधर-उधर हाथ-पांव मारा, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. पीड़िता सुनीता इसी थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी अमरनाथ महतो की पत्नी बतायी जाती है.
थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है. बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version