पटना : 11वीं में नामांकन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए 11वीं कक्षा में अध्ययनरत नियमित तथा स्वतंत्र कोटि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के पहली बार किये जा रहे रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:06 AM
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के लिए 11वीं कक्षा में अध्ययनरत नियमित तथा स्वतंत्र कोटि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के पहली बार किये जा रहे रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-अनुमति आवेदन एवं निर्धारित शुल्क 6 से 20 तक स्वीकार किया जायेगा.
इस वर्ष 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों का नामांकन ओएफएसएस के माध्यम से एवं कुछ संस्थानों में ओएफएसएस के माध्यम के अतिरिक्त व्यवस्था के तहत हुआ है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नलिखित रहेगी.
संस्थानों में किये गये नामांकन के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने के संबंध में 11वीं कक्षा में नामांकित नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थानों में निर्धारित सीटस की संख्या के साथ–साथ विद्यार्थियों का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, कोटि, जाति कोटि, लिंग, विषय, आदि एवं कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म समिति के वेबसाइट पर अपलोड है. अत: शिक्षण संस्थानों के प्रधान सत्र 2018-20 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म एवं निर्धारित शुल्क जमा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version