profilePicture

पटना जंक्शन से शातिर चोर किया गया गिरफ्तार

पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में जगह-जगह सीसीटीवी लगाये गये हैं, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में आरपीएफ एसआई आरएन सिंह मॉनेटरिंग करने बैठे थे, तभी एक शातिर चोर ट्रॉली बैग लेकर भाग रहे थे. शातिर चोर को देखते हुए आरपीएफ एसआई ने तत्काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 9:08 AM
पटना : पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में जगह-जगह सीसीटीवी लगाये गये हैं, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके. सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में आरपीएफ एसआई आरएन सिंह मॉनेटरिंग करने बैठे थे, तभी एक शातिर चोर ट्रॉली बैग लेकर भाग रहे थे.
शातिर चोर को देखते हुए आरपीएफ एसआई ने तत्काल गिरफ्तार किया. शातिर चोर की गिरफ्तारी के थोड़ी देर बाद यात्री शिकायत दर्ज करवाने आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. आरपीएफ पोस्ट पर ट्रॉली बैग दिखाया गया, तो यात्री पहचान गये और बैग सौंप दिया. गिरफ्तार शातिर चोर का नाम मो शरीफ है और पश्चिम बंगाल के रहने वाले है.
आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए जीआरपी को सौंप दिया, ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके. जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजदिया गया.

Next Article

Exit mobile version