पटना : पीएमसीएच के ऑक्सीजन कर्मी एक घंटा हड़ताल पर
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया. हालांकि उनकी हड़ताल शुरू होने के एक घंटे बाद ही खत्म हो गयी. लेकिन एक घंटे में थोड़ी बहुत मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऑक्सीजन सिलिंडर व मॉक्स लगाने […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्य कर रहे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया. हालांकि उनकी हड़ताल शुरू होने के एक घंटे बाद ही खत्म हो गयी. लेकिन एक घंटे में थोड़ी बहुत मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऑक्सीजन सिलिंडर व मॉक्स लगाने में इमरजेंसी वार्ड के मरीजों को थोड़ी परेशानी हुई. वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एक घंटे के लिए हड़ताल पर गये.
हालांकि अस्पताल प्रशासन ने पहले से ही अपने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया था और बाहर से कर्मचारी भी बुला लिये गये थे. अधीक्षक ने कहा कि कर्मचारियों का आरोप है कि सात महीने से उनको वेतन का भुगतना नहीं किया जा रहा है. उनकी परेशानी बहुत जल्द खत्म हो जायेगी.