02:12 PM :बिहार विधानसभा के भारी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिएस्थगित.
02:11 PM :विपक्ष का भारी हंगामा जारी.
02:08 PM :उपमुख्यमंत्री की बर्खास्तगी की मांग विपक्ष की.
02:07 PM :वेल तक पहुंचे विपक्षी सदस्य. शुरू की नारेबाजी.
02:06 PM :औद्योगिक विकास संशोधन विधेयक-2018 पेश.
02:04 PM :कांग्रेस विधायक रामदेव ने कार्य स्थगन कर चर्चा की बात कही.
02:02 PM :विपक्ष ने शुरू किया हंगामा.
02:00 PM : विधानसभा की कार्यवाही शुरू.
पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी.
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सीबीआई के दुरुपयोग और अपराध को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. बताया जाता है कि राजद के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर कांग्रेस ने भी सहमति दी है. विपक्ष का कहना है कि जब तक सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता, तब तक सदन को नहीं चलने देंगे. इसके बाद विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद विपक्षी विधायक हंगामा करते हुए सदन के बाहर आ गये. वहीं, विपक्ष के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर भाजपा विधायक संजय सरावगी ने कहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को न्यायालय ने सजा सुनाई है. विपक्ष परिवार से ऊपर उठे.
सदन के बाहर विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला
सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित किये जाने के बाद विपक्षी विधायक हंगामा करते हुए विधानसभा के बाहर आ गये. कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने कहा कि सीबीआई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडिया हो गयी है. जनतंत्र षड़यंत्र में बदल गया है. जनता की समस्याओं को नजरंदाज किया जा रहा है. बिहार की जनता आक्रोशित है. बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी. वहीं, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सीबीआई में खींचतान चल रही है. सीबीआई के एक उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा शपथ पत्र देकर कहा गया कि सीबीआई अधिकारी अस्थाना, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री और पीएमओ की मिलीभगत से लालू प्रसाद यादव को फंसाया गया है. इसके बावजूद उपमुख्यमंत्री ने इस आरोप का आज तक खंडन नहीं किया. राजद अध्यक्ष भाजपा के धुर विरोधी हैं. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई ने साजिश रचकर गिरफ्तारी करायी. उसके बाद से ही हम आवाज उठा रहे हैं. आज सीबीआई के उच्च अधिकारी ने हमारे आरोपों को सही ठहराया.