सुशील मोदी ने सवालों की सूची जारी कर तेजस्वी से मांगे जवाब, …पढ़ें क्या-क्या पूछा?
पटना : विपक्ष के हंगामे और आरोपों पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा है कि वह बताएं कि सदाचार की किस कमाई से वह मात्र 29 साल की उम्र में पांच मकान, 47 भू-खंड सहित 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? उपमुख्यमंत्री सुशील […]
पटना : विपक्ष के हंगामे और आरोपों पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा है कि वह बताएं कि सदाचार की किस कमाई से वह मात्र 29 साल की उम्र में पांच मकान, 47 भू-खंड सहित 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवालों की लंबी फेहरिस्त जारी करते हुए पूछा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मेरे सवालों का जवाब दें.
सुशील मोदी के सवाल
तेजस्वी बताएं कि सदाचार की किस कमाई से वे मात्र 29 साल की उम्र में 5 मकान, 47 भू-खंड सहित कुल 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए?
लालू परिवार 141 भू-खंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गए?
राबड़ी देवी पटना शहर के 43 भू-खंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैट की मालकिन कैसे बन गई?
आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड़ जमीन के मालिक कैसे बन गए, जिस पर 750 करोड़ का मॉल बन रहा था?
तेजस्वी बताएं कि पटना के टाटा स्टील के करोड़ों के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?
तेजस्वी बताएं कि आखिर दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 100 करोड़ से ज्यादा के दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गए?
तेजस्वी बताएं कि आखिर 12 वर्ष की उम्र में रघुनाथ झा और कांति सिंह की क्या सेवा की, जिससे खुश होकर गोपालगंज और पटना में उन्हें करोड़ों का दो मंजिला मकान आपको गिफ्ट कर दिया?
तेजस्वी बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि राजेश रंजन और मो शमीम को विधान पार्षद बनाने के एवज में इन लोगों ने पटना शहर में 4 प्लॉट आपके नाम वसीयत कर दिया?
कांति सिंह, रघुनाथ झा, ललन चौधरी, हृदयानंद चैधरी, प्रभुनाथ यादव, सुभाष चौधरी, चंद्रकांता चौधरी, मंगरू यादव जैसे एक दर्जन लोगों ने आपके परिवार को ही करोड़ों की जमीन, संपत्ति क्यों गिफ्ट कर दी?
आपके पास कोई पुश्तैनी संपत्ति भी नहीं थी. इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाये. क्रिकेट में विफल रहे. आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बलबूते 52 संपत्ति के मालिक बन गये?