सीबीआई से मिलीभगत और शेल्टर होम को लेकर विपक्ष ने सदन को किया बाधित, सत्ता पक्ष का पलटवार

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का सीबीआई अधिकारी से मिलने के खुलासे के बाद विपक्ष घेरने की कोशिश में जुटी है. वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद हम कहीं भी जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, विपक्ष ने सीबीआई द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 2:59 PM

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का सीबीआई अधिकारी से मिलने के खुलासे के बाद विपक्ष घेरने की कोशिश में जुटी है. वहीं, भाजपा नेताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद हम कहीं भी जायेंगे.

जानकारी के मुताबिक, विपक्ष ने सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद यादव को फंसाने और शेल्टर होम को लेकर सरकार पर निशाना साधा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि जब तक हमारी बात नहीं सुनी जायेगी, तब तक हम सदन को चलने नहीं देंगे. सरकार मनमानी कर रही है. सरकार अपनी जेब में सीबीआई और ईडी को रखने का काम किया है. सभी ने मिलकर लालू यादव को फंसाया है. हम सभी से लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उपमुख्यमंत्री के इशारे पर किया गया है. सीबीआई की सारी पोल खुल गयी है, तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ही चुप हैं. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है, ना कि विपक्ष की. वहीं, कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने शेल्टर होम को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब दूध का दूध, पानी का पानी हो.

सत्ता पक्ष ने विपक्ष को बताया जिम्मेदार

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. इसके लिए सत्ता पक्ष ने सदन नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया. सीबीआई को लेकर विपक्ष के कार्यस्थगन प्रस्ताव पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष का सवाल पूछने का तरीका सही नहीं है. सरकार सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. सदन में नियमानुकूल प्रश्न उठायेंगे औश्र विधानसभा अध्यक्ष उसे मंजूर करेंगे, तो सरकार जवाब देगी. सरकार द्वारा सदन नहीं चलाने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने जब कार्य स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया. तो उसके बाद विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे. श्रवण कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की जांच सीबीआई को बिहार सरकार ने ही दी थी. अब सीबीआई सही तरीके से इसकी जांच कर रही है. वहीं, उपमुख्यमंत्री के सीबीआई के अधिकारियों से मिलीभगत पर पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि भ्रष्टाचार भाजपा के एजेंडे में रहा है. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर हम इसकी जांच के लिए कहीं भी जायेंगे.

वहीं, जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि विधान मंडल की कार्यवाही को विपक्ष द्वारा लगातार तीसरे दिन भी बाधित किया जाना निःसंदेह दुःखद है. एक तरफ सजायाफ्ता व्यक्ति का निजी हित, दूसरी ओर 11 करोड़ बिहारवासियों के हित को संकल्पित सरकार. जनता मालिक है, सब देख रही है.

Next Article

Exit mobile version