बिहार : सदन में विपक्ष के हंगामे पर सुशील मोदी का पलटवार, बाहुबल से लोकतंत्र को हांकना चाहता है राजद
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेआज ट्वीट कर कहा है कि राजद जनता को गुमराह कर उसके वोट से जो राजनीतिक ताकत पाता है उसे केवल एक परिवार की बेनामी संपत्ति बढ़ाने में लगाता है. उसके सदस्यों ने जनता के मुद्दे नहीं उठने दिये और शीतकालीन सत्र का कीमती समय केवल एक सजायाफ्ता व्यक्ति […]
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेआज ट्वीट कर कहा है कि राजद जनता को गुमराह कर उसके वोट से जो राजनीतिक ताकत पाता है उसे केवल एक परिवार की बेनामी संपत्ति बढ़ाने में लगाता है. उसके सदस्यों ने जनता के मुद्दे नहीं उठने दिये और शीतकालीन सत्र का कीमती समय केवल एक सजायाफ्ता व्यक्ति को बचाने की कोशिश में बर्बाद किया. वे तर्कसंगत बहस नहीं, बाहुबल से लोकतंत्र को हांकना चाहते हैं.
एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग संविधान बचाओ यात्रा का नाटक करते हैं, वही विधानमंडल का सत्र शुरू होने पर संवैधानिक व्यवस्था की धज्जी उड़ाते हुए कार्यवाही बाधित कर सदन के बाहर चीखते ज्यादा नजर आते हैं. राजद 15 साल के शासक दल के रूप में ही नहीं, विरोधी दल के नाते भी नकारा साबित हुआ. इसलिए जनता ने इसे 2010 में मात्र 22 सीटों पर सिमटा दिया था. वे फिर उसी आत्मघाती राह पर हैं.