तेज प्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले पर बोले तेजस्वी, दोनों वयस्क है और फैसला उन्हीं पर छोड़ दीजिए

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक प्रकरण में गुरुवार को परिवार न्यायालय पटना में एडमिशन के बिंदु पर सुनवाई होगी. तेज प्रताप ने पिछले एक नवंबर को परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दायर की थी. आवेदन में मुख्यत: तेज प्रताप ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 10:58 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के तलाक प्रकरण में गुरुवार को परिवार न्यायालय पटना में एडमिशन के बिंदु पर सुनवाई होगी. तेज प्रताप ने पिछले एक नवंबर को परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी दायर की थी. आवेदन में मुख्यत: तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाया था कि शादी के पश्चात वह उनके साथ नहीं रह रही है. दो नवंबर को अदालती कार्यवाही के दौरान मामले को स्टांप रिपोर्टिंग के लिए भेजा गया. अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तिथि 29 नवंबर तय की है. वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले मेंकहाकि दोनों वयस्क हैं और उन्हें ही ये फैसला करने दीजिए.

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहाकि इस मामले का उनकी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. तेजस्वी ने कहा, यह बिल्कुल निजी मामला है और परिवार के स्तर पर इसके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही बालिग हैं और उन्हें ही निर्णय लेना है कि ये उनके लिए उचित है या अनुचित. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामला कोर्ट में है और अब इसे वहीं देखा जायेगा. उल्लेखनीय है कि पिछले 12 मई को तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी हुई थी. लेकिन, छह महीने बाद ही तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. जानकारी के अनुसार तलाक की अर्जी का केस नंबर 1208 है.

Next Article

Exit mobile version